ग्वालियर। पुलिस और बदमाशों के गठबंधन की कहानी कौन नहीं जानता, परंतु कभी कभी पुलिसवालों के परिवार भी उन्हीं बदमाशों के शिकार बन जाते हैं। ताजा मामला एक थानेदार की पत्नी का है जो चोरों का शिकार हो गईं।
एएसआई सुरेश मिश्रा मूल रूप से कैलारस मुरैना के रहने वाले हैं एवं भिंड जिले में तैनात हैं। 5 नवबंर की सुबह उनकी पत्नी उषा गोहद जाने के लिए पहले बस से ग्वालियर आईं। भिंड की बस पकड़ने के लिए वह गोला का मंदिर चौराहे पर उतर गईं। उनके हाथ में एक बैग था।
बहनजी बस स्टैंड से मिलेगी भिंड वाली बस
उषा मिश्रा गोला का मंदिर चौराहे पर बस का इंतजार कर रही थीं, तभी एक ऑटो चालक उनके पास आकर रुका। इस ऑटो में पहले से 3 युवक बैठे थे। चालक ने महिला से पूछा कि बहनजी कहां जाना है। उषा ने ऑटो चालक को बताया कि उसे भिंड जाना है। बस कब तक आएगी? ऑटो चालक ने महिला को बताया कि यहां तक भिंड जाने वाली बस फुल आती है। अगर सीट चाहिए तो बस स्टैंड से बस पकड़नी पड़ेगी। महिला बस स्टैंड जाने के लिए ऑटो में बैठ गई।
ऑटो चालक महिला को बस स्टैंड ले जाने की बजाए स्टेशन ले आया और प्लेटफॉर्म नंबर-1 के बाहर छोड़कर चालक ने एएसआई की पत्नी को बताया कि यहीं से बस मिलेगी और ऑटो चालक उषा को उतारकर गायब हो गया। महिला को पहुंचकर पता चला कि बैग में से सोने के गहने व 5 हजार की नकदी गायब थी। गहने गायब देखकर उषा बेहोश हो गईं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
