जबलपुर। सहायक शिक्षक से 10 हजार रुपए की घूस लेने के आरोप में फंसे जबलपुर ग्रामीण बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स कोआर्डिनेटर) मुकेश श्रीवास्तव को बीआरसी और प्रीतम सैय्याम को जनशिक्षक के पद से हटा दिया गया। जबकि घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए सहायक अध्यापक गिरधर पटेल पर कार्रवाई करने जनपद सीईओ को चिट्ठी भेजी गई है।
प्रभारी डीपीसी डॉ.आरपी चतुर्वेदी ने मंगलवार को मुकेश श्रीवास्तव की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर बीआरसी पद से अलग करने के आदेश जारी कर दिए। श्रीवास्तव का मुख्यालय फिलहाल डीईओ कार्यालय रहेगा। डीईओ ही अब तय करेंगे कि उन्हें कहां भेजना है।
कहां जाएंगे जनपद करेगा तय
प्रतिनियुक्ति पर सहायक अध्यापक से जनशिक्षक बनाएं गए सैय्याम को कहां भेजा जाएगा ये जिला पंचायत तय करेगा। सहायक अध्यापक गिरधर पटेल को भी दूसरी स्कूल में ट्रांसफर करने सीईओ जनपद पंचायत को लिखा गया है।
------
बीआरसी पद पर रहे मुकेश श्रीवास्तव और जनशिक्षक प्रीतम सैय्याम की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर पद से हटा दिया गया है। सहायक अध्यापक पर कार्रवाई के लिए जनपद सीईओ को पत्र भेजा गया है।
डॉ.आरपी चतुर्वेदी
प्रभारी डीपीसी
