लखनऊ। सपा सुप्रीमो खुद को नेताजी कहलवाना पसंद करते हैं, समाजवाद का सबसे बड़ा नेता जताते हैं। अनुशासन और मर्यादा की बात करते हैं परंतु उनके समर्थन अश्लीलता की हदें पार कर दिया करते हैं। जन्मदिन के अवसर पर बार बालाएं नचाईं जा रहीं हैं।
मामला यूपी के मुरादाबाद का है। यहां सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के 77 वें जन्मदिन समारोह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बार बालाओं का जमकर अश्लील डांस हुआ। ये सब हुआ सपा विधायक श्मीम उलहक और अन्य सपा नेताओ की मौजूदगी में। कार्यक्रम में बार बालाओं पर जमकर नोट भी उड़ाए गए। यह कार्यक्रम सरकारी पंचायत भवन में कई घंटे तक चलता रहा। प्रोग्राम के आयोजक सपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति का कहना है कि यह तो रंगारंग कार्यक्रम है और कुछ नहीं।