भोपाल। राजधानी में फूड डिपार्टमेंट का आफिस जला डाला गया। किसी शातिर से टारगेट करके आफिस में आग लगाई और देखते ही देखते सारा रिकार्ड जलकर तबाह हो गया।
भोपाल के कोहेफिजा इलाके में खाद्य एवं औषधि विभाग का ऑफिस है। इस ऑफिस में खाद्य सामग्री के सैंपल की जांच से लेकर लाइसेंस जारी करने तक का काम होता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह सात बजे ऑफिस बंद था और उसी समय अचानक ऑफिस में भीषण आग लग गई। जिसमें अकाउंट, स्टेबलिस्टमेंट और लाइसेंस सेक्शन में रखे दस्तावेज जलकर खाक हो गए।
फिलहाल पुलिस को उस व्यक्ति के बारे में पता नहीं चल पाया है जो अल सुबह आफिस में चिंगारी सुलगाकर चला गया, परंतु तय माना जा रहा है कि यह कोई हादसा नहीं है।