इंदौर। इंश्योरेंस कंपनी की महिला कर्मचारी ने युवक पर ज्यादती का आरोप लगाया है। उसने शिकायत की है कि युवक ने पॉलिसी लेने के बहाने घर बुलाया था और फिर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। उसने एमएमएस बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर 8 माह तक ज्यादती करता रहा। जब वह गर्भवती हुई तो गोली खिलाकर गर्भपात कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
महिला थाना टीआई ज्योति शर्मा के मुताबिक हीरानगर के कैलाशपुरी में रहने वाला प्रदीप तोमर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। 23 वर्षीय युवती का आरोप है कि प्रदीप ने फरवरी माह में पॉलिसी लेने के बहाने घर बुलाया था। उसने कोल्डड्रिंक दी, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई। जब होश आया तो प्रदीप कहा कि अचानक तबीयत बिगड़ने से उसे घर में ही सुला दिया था।
युवती को अप्रिय घटना की शंका हो रही थी, लेकिन वह किसी से कुछ नहीं कह पाई। कुछ ही दिनों बाद प्रदीप का फोन आया। उसने युवती को फिर घर बुलाया। युवती पहुंची तो उसने पॉलिसी की बात करने के बजाय मोबाईल पर वीडियो दिखाया। वीडियो देख युवती दंग रह गई। इसके बाद युवक ने धमकी दी कि अगर वह उसका कहा नहीं मानेगी तो उसका अश्लील वीडियो वाट्सएप और फेसबुक पर वायरल कर देगा। युवती को बदनामी का डर बैठ गया। इसके बाद युवक 8 माह तक उससे ज्यादती करता रहा।
परफार्मेंस गिरा तो उजागर हुई दरिदंगी
अप्रैल में युवती ने गर्भवती होने की बात आरोपी प्रदीप को बताई। प्रदीप ने धोखे से उसे गोली खिला दी, जिससे उसका गर्भपात हो गया। मन ही मन घुट रही युवती का परफार्मेंस लगातार गिर रहा था, तब दफ्तर में अफसरों ने उसे चर्चा की। वह डरी सहमी थी इसलिए अफसरों ने उसे विश्वास में लिया। इसके बाद युवती ने प्रदीप की दरिदंगी उजागर की। अफसरों ने युवती के परिजन से बातचित की और मामला थाने तक पहुंचाया।