इंदौर। इन दिनों अजीबोगरीब शिकायत सामने आ रही है कि दो पहिया वाहनों में डाले जा रहे पेट्रोल में पानी मिला हुआ है। इसकी वजह से गाड़ी स्टार्ट नहीं हो पाती है। ये शिकायत इस हद तक बढ़ गई है कि पेट्रोलियम कंपनियों से लेकर खाद्य अधिकारी तक जांच में जुट गए हैं। फौरी तौर पर यह कारण सामने आया है कि पेट्रोल में मिलाया जा रहा इथेनॉल केमिकल रिएक्शन से पानी में बदल रहा है। इससे वाहन स्टार्ट होने में दिक्कत पैदा कर रहे हैं।
ऑटो गैरेजों पर मरम्मत के लिए आ रहे वाहनों में कुछ समय से ऐसे दो पहिया की संख्या अचानक बढ़ गई है, जो स्टार्ट नहीं हो रहे हैं। जब मेकेनिक पेट्रोल टैंक के सप्लाई पाइप को खोलते हैं तो इसमें से पहले पानी निकलता है। ऑटोमोबाइल और मेकेनिकल इंजीनियरों के मुताबिक, पेट्रोल में इथेनॉल की मात्रा ज्यादा होने से यह दिक्कत पैदा हो रही है। शिकायतें सामने आने के बाद पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल पम्पों की जांच भी शुरू कर दी है। हाल ही में धार, कुक्षी, बड़वाह और इंदौर जिले में सांवेर रोड पर पेट्रोल पम्पों से सैंपल लिए गए। मालवा में इंदौर और रतलाम के पेट्रोलियम कंपनियों के डिपो में इथेनॉल मिलाया जाता है। इसे ब्लेंडिंग की प्रक्रिया कहते हैं। इंदौर में मांगलिया क्षेत्र में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम तीनों के डिपो हैं। यहां से इंदौर संभाग के सभी जिलों के पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल की आपूर्ति की जाती है। इथेनॉल खरीदने के लिए ऑल इंडिया स्तर पर टेंडर होते हैं।
-------------------
ये है केमिस्ट्री : ...तो इथेनॉल भी हो जाएगा पानी
बीना रिफाइनरी के केमिकल इंजीनियर प्रशांत कुमार बताते हैं कि यदि पानी के संपर्क में इथेनॉल आता है तो उसका कैरेक्टर भी पानी की तरह हो जाएगा। ऐसी स्थिति में इथेनॉल फ्यूल नहीं रह पाएगा और उसकी हीटिंग वैल्यू कम हो जाएगी। ऐसे में वाहन धोते समय या बारिश में रखा होने से इसके पेट्रोल टैंक में पानी चला जाए और इसमें पेट्रोल डलवाया जाए तो पेट्रोल में जितनी मात्रा इथेनॉल की होगी, वह भी पानी बन जाएगी। इसका ध्यान रखा जाना चाहिए।
फ्यूल टैंक से पानी निकलने की बात सही
दो पहिया वाहन के फ्यूल टैंक के पाइप से पानी निकलने की बात सही है। इससे वाहन स्टार्ट होने में दिक्कत आ रही है। यह समस्या मैं और मेरे मित्र भी भुगत चुके हैं। चार पहिया वाहनों में ये दिक्कत इसलिए नहीं आती कि इनमें फिल्टर लगा होता है।
सुदीप यादव, मेकेनिकल इंजीनियर
कारबुरेटर तक सप्लाई करने वाले पाइप में मिल रहा है पानी
मरम्मत के लिए आ रहे वाहनों में यह समस्या अचानक बढ़ गई है कि वे चलते-चलते बंद हो जाते हैं। जब चेक किया जाता है तो पता चलता है कि पेट्रोल टैंक से कारबुरेटर तक सप्लाई करने वाले पाइप में पानी है। पेट्रोल टैंक को साफ करने और नए सिरे से पेट्रोल डलवाने पर यह समस्या खत्म हो जाती है।
महादेव, राठौड़, ऑटो मेकेनिक, छावनी
ईंधन भरवाते समय वाहन चालक चेक कर लें
जनता को भी इथेनॉल के बारे में जानकारी होनी चाहिए। वाहन चालकों से अपील है कि ईंधन भरवाने से पहले अपने वाहन में पानी को चेक कर लें। पम्प में इस तरह की शिकायत नहीं आती। यहां प्रतिदिन वाटर पेस्ट लगाकर स्टोरेज में चेक किया जाता है। यदि स्टोरेज टैंक में पानी होगा तो वाटर पेस्ट लाल हो जाता है।
पारस जैन, उपाध्यक्ष, मध्य प्रदेश पेट्रोलियम डीलर फेडरेशन