सिवनी। एक अधेड़े ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी को सरेराह जिंदा जला दिया। विवाद क्या था यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा परंतु लोगों की मदद के चलते उसकी जान फिलहाल बचा ली गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल किया गया है।
घटना रविवार को सिवनी जिले के घंसौर के दिनोरी गांव की है। दोपहर के वक्त दिनोरी गांव निवासी अमरवती बाई (40) पति छोटेलाल गोंड अपने घर में थी, इसी दौरान छोटेलाल गोंड का विवाद अमरवती बाई के साथ हो गया। विवाद के बाद तैश में आए छोटेलाल गोंड ने घर में रखी मिट्टी के तेल की कुप्पी खोलकर पत्नी पर उड़ेल दी।
जान बचाने के लिए अमरवती बाई घर से निकलकर सड़क की ओर भाग गई, छोटेलाल भी उसके पीछे दौड़ पड़ा, भागते- भागते घबराहट में पत्नी सड़क पर गिर पड़ी तो मौका पाकर छोटेलाल ने माचिस की तीली जलाकर उसके ऊपर छोड़ दिया।