खंडवा। 'डोंट टच मी, आप होते कौन हैं मुझे हाथ लगाने वाले, मैं मरना चाहती हूं।" कुछ इस तरह से पुलिसकर्मी को सरेआम एक युवती ने फटकार लगाई। लाल चौकी रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने जा रही इस महिला को पुलिसकर्मी पकड़ने पहुंचे थे।
गुरुवार सुबह फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रही इस महिला ने दो बार आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने युवती को परिजन के हवाले किया है। बताया जाता है कि सिंधी कॉलोनी निवासी इस महिला की पिछले कुछ समय से मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। लालचौकी फाटक के पास पूजा पति हरीश मेघवानी (35) ने अकोला-महू ट्रेन को आते देख रेलवे ट्रैक पर दौड़ लगा दी।
ट्रेन आने का समय होने से गेट बंद था। यहां बड़ी संख्या में लोग खड़े हुए थे। महिला व ट्रेन के बीच कुछ ही दूरी बची थी, तभी कुछ युवकों ने दौड़कर उसे ट्रैक के दूसरी तरफ धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद लोग उसे पकड़कर लालचौकी स्थित राधाकृष्ण मंदिर ले गए। इस दौरान भी महिला लोगों से विवाद कर रही थी। सूचना मिलने पर मोघट थाने के कुछ पुलिसकर्मी घटना स्थल पहुंचे और महिला को समझाइश दी।
कुछ देर तक महिला सामान्य रही। इस बीच महिला पुलिस को चकमा देकर मंदिर के पीछे से होते हुए वह रेलवे ट्रैक की तरफ फिर से भागने लगी। करीब आधा किमी तक महिला रेलवे ट्रैक पर दौड़ती रही। पुलिसकर्मियों ने लोगों की मदद से किसी तरह महिला को पकड़ा। इस बीच महिला ने पुलिस और लोगों को पत्थर भी उठाकर मारे। प्रधान आरक्षक नानकराम पाटिल और आरक्षक हरीसिंह को महिला ने फटकार भी लगाई।
पुलिसकर्मी जैसे-तैसे उसे पकड़कर लाल चौकी गेट के पास पहुंचे। यहां महिला का भतीजा भी आ गया था। प्रधान आरक्षक श्री पाटिल ने बताया कि महिला वस्त्र व्यवसायी हरीश मेघवानी की पत्नी है। महिला की पिछले कुछ समय से मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। परिजन द्वारा उसका उपचार करवाया जा रहा है। उसे परिजन के हवाले किया गया है। घटना के समय महिला का पति हरीश मेघवानी इंदौर गया हुआ था।