PACL के खिलाफ ऐजेंटों का प्रदर्शन

राजनांदगांव/छत्तीसगढ़। धीरे धीरे pearls agrotech corporation limited को भी समझ आने लगा है कि PACL का जहाज डूब चुका है। निवेशक ऐजेंटों पर दवाब बना रहे हैं, कंपनी ऐजेंटों की सुनवाई नहीं कर रही। नाराज ऐजेटों ने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

ग्राहकों की रकम नहीं लौटाने से अभिकर्ताओं को हो रही दिक्कतों को लेकर मानव अधिकार ग्राहक संरक्षण संगठन के साथ कंपनी के एजेंटों ने सोमवार को एसपी से शिकायत दर्ज कराई।

बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचे कंपनी के अभिकर्ता व जमा रकम के लिए चक्कर काट रहे ग्राहकों ने एसपी सुंदरराज पी. को बताया कि कंपनी ने तीन साल पहले लोगों से जमा स्कीम पर बड़ा ब्याज देने की बात कहकर अपने अभिकर्ताओं के माध्यम से जिलेभर में लाखों रुपए की रकम जमा कराई थी, लेकिन अब जमा अवधि पूरी होने के बाद कंपनी ग्राहकों का पैसा नहीं लौटा रही है।

कंपनी द्वारा कुछ ग्राहकों को जो चेक प्रदान किए गए है, वह भी बैंकों में बाउंस हो रहे हैं। जिसे लेकर कंपनी के अभिकर्ताओं व ग्राहकों ने पुलिस प्रशासन से मामले में दखल देकर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ग्राहकों का पैसा वापस लौटाने में मदद करने की मांग की है।

एजेंटों को मिल रही धमकी
एसपी कार्यालय पहुंचे कंपनी के एजेंटों ने बताया कि कंपनी ने देशभर में अपना नेटवर्क फैला रखा था, जिसके खिलाफ अन्य प्रदशों में भी मामला दर्ज किया जा चुका है। कंपनी को कोर्ट से भी कई दफे ग्राहकों का पैसा लौटाने निर्देश दिया जा चुका है लेकिन जमा पैसा नही लौटाने के चलते अब कंपनी के एजेंटों को ग्राहकों द्वारा लगातार जान से मार देने व घर का सामान उठा लेने जैसी धमकी मिल रही है। कंपनी के एजेंटों ने पुलिस प्रशासन से खुद की सुरक्षा की भी मांग की है। बाद में महाजन बाड़ी में प्रेसवार्ता लेकर भी एजेंटों ने कंपनी के खिलाफ काफी सारी जानकारी दी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!