भोपाल। मंगलवार को मप्र के वकील हड़ताल पर जा रहे हैं। वो इंदौर में हुई हाईकोर्ट एडवोकेट एवं प्रॉपर्टी डीलर योगेश गर्ग की हत्या का विरोध कर रहे हैं।
एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि मप्र मंत्रालय बार एसोसिएशन ने इस संबंध में रविवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग की है। प्रदेश में जब डॉक्टर्स के लिए प्रोटेक्शन एक्ट लागू है तो फिर वकीलों के लिए प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने में सरकार देर क्यों कर रही है। पूरे प्रदेश में 90 हजार वकील हैं।