टीकमगढ। स्कूल बंक करके अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए एक स्टूडेंट की लाश तालाब में तैरती हुई मिली। दोस्तों ने बताया कि वो तैरना नहीं जानता था परंतु गहरे पानी में चला गया था। शनिवार को हुए हादसे के बाद लाश सोमवार को बरामद हुई।
घटना के संबंध मे कोतवानी थाना प्रभारी एमएम शर्मा ने बताया कि बीते शनिवार को आदित्य पुत्र गिरजा शंकर श्रीवास्तव उम्र 16 वर्ष निबासी सैल सागर चौराहा टीकमगढ। कक्षा 12 का छात्र है, जो शहर के सरोज काॅन्वेट स्कूल का छात्र है। बीते शनिवार को अपने दोस्तो हर्षित वाजपेयी, ध्रुव यादव, आमिर खान, दीपक शुक्ला, करन सिंह बुन्देला, शेर सिंह बुन्देला के साथ के स्कूल से गोल होकर पिकनिक मनाने सुधा सागर तालाब पहॅुचे।
तालाब मे नहाने उतरे सभी दोस्तो में केबल दो करन सिंह बुन्देला दीपक शुक्ला तैरना जानते थे। तालाब की गहराई से सभी अनभिज्ञ थे। शाम को जब आदित्य देर समय तक घर नही पहुॅचा तो परिजनो ने इसकी सूचना कोतवाली मे दी। पतारसी करने पर सुधा सागर तालाब पर बाइक स्कूल बैग मिलने से तालाब मे डूबने की शंका बढ गई।
गोताखोरो व सेना के जवानो की मदद से लापता छात्र की खोजबीन हुई, शनिवार को देर रात होने पर कोई सफलता नही मिली प्रातः रविवार को तालाब मे गोताखोरो की मदद ली गई लेकिन लाश नहीं मिली।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे आदित्य के दोस्तो से पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान आदित्य के दोस्तो ने बताया कि हम सभी तालाब मे नहाने चले गये। करन सिंह बुन्देला दीपक शुक्ला तैरना जानते थे वे गहराई मे नहाने चले गये। तालाब की गहराई से हम सभी अनभिज्ञ थें आदित्य कम पानी मे नहाने लगा और नहाते नहाते गहरे पानी मे चला गया। और डूबने लगा उसको बचाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन वह डूब गया। और भय के कारण उसके दोस्तो ने घटना के संबंध मे किसी को नही बताया है।
सोमवार को वापस तलाश की गई तो आदित्य की लाश तालाब में तैरती हुई मिली।