भोपाल। बिहार का एग्जिट पोल सामने आते ही मप्र में हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपनी रणनीति बदल दी है। लास्ट टाइम धुआंधार प्रचार करने वाले शिवराज सिंह चौहान उपचुनाव में शुरूआत से ही डटकर मोर्चा संभालेंगे। दीपावली से पहले ही दर्जनभर चुनावी सभाएं संबोधित करेंगे।
मध्यप्रदेश भाजपा के मुताबिक, शिवराज के चुनाव प्रचार के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है। शिवराज 7 नवंबर से से दो दिन तक रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र में ताबड़तोड़ चुनावी दौरा करेंगे। वे दो दिन में 10 चुनावी सभाएं लेंगे और रोड शो करेंगे।
7 नवंबर को वे रतलाम ग्रामीण विधानसभा के शिवपुर गांव से चुनावी प्रचार शुरु करेंगे। इसके बाद 12.30 बजे पंचेड़, दोपहर 1.30 बजे थांदला विधानसभा के काकनवानी में सभा लेंगे. 3 बजे अलीराजपुर के सोरवा और 4 बजे पेटलावद के झकनावदा में सभा लेंगे।
अगले दिन 8 नवंबर को वे 11 बजे जोबट विधानसभा के खट्टाली और दोपहर 12.30 बजे उदयगढ़ पहुंचेंगे। इसके बाद वे दोपहर 1.30 बजे थांदला के खवासा दोपहर 3 बजे बाजना विधानसभा के कुंदनपुर और शाम 4 बजे सैलाना के निमलीपाडा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा ने दिलीप सिंह भूरिया के निधन से खाली हुई इस सीट पर उनकी विधायक बेटी निर्मला भूरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है। निर्मला को कांग्रेस के कद्दावर नेता कांतिलाल भूरिया से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद हैं।