धौंस जमाना बंद करे मोदी सरकार: राहुल गांधी

नई दिल्ली। असहिष्णुता के मुद्दे पर बढ़ती चिंता के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सरकार के लिए यह बेहतर होगा कि वह धौंस जमाना, धमकाना एवं अनुचित व्यवहार बंद करे और इनके बजाय लोगों तक पहुंच कायम करे।

गांधी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा ‘सरकार और मोदी जी पर प्रश्न खड़ा करने वालों को गैर राष्ट्रवादी, राष्ट्र विरोधी या पूर्वाग्रह से ग्रस्त बताने के बजाय सरकार बेहतर तरीके से यह कर सकती है कि लोगों तक पहुंच कायम कर पूछे कि उन्हें कौन-सी चीजें परेशान कर रही हैं।’

उन्होंने कहा ‘यह भारत में समस्याओं को सुलझाने का तरीका है ना कि धौंस जमाना, धमकाना या अनुचित व्यवहार करना।’

गांधी का यह बयान कल शाम राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक अवार्ड वितरण समारोह के दौरान फिल्म अभिनेता आमिर खान द्वारा की गयी उस टिप्पणी के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कई घटनाओं से उनके मन में शंका पैदा हो गयी थी और उनकी पत्नी किरण राव ने उनसे यहां तक कहा था कि उन्हें शायद यह देश छोड़ना पड़े।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!