जबलपुर। मुख्य न्यायाधीश अजय माणिकराव खानविलकर ने शुक्रवार को वे सभी केस रीकॉल कर लिए जो प्रतिवाद दिवस के दिन हाईकोर्ट ने खारिज कर दिए थे। विदित हो कि गुरुवार से वकीलों ने मप्र हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की बेंच का अनिश्चितकालीन बहिष्कार शुरू कर दिया था। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से इस आशय का प्रस्ताव पारित कर किसी भी वकील के सीजे की कोर्ट में पैरवी पर प्रतिबंध लगा दिया।
इसलिए कर रह बहिष्कार
इंदौर-महू के अधिवक्ता योगेश गर्ग और भिंड-गोहद के वकील तेजनारायण शुक्ला की हत्या के विरोध में 24 नवंबर को वकीलों ने एक दिवसीय प्रतिवाद दिवस मनाया था। इसके बारे में पहले ही हाईकोर्ट प्रशासन को लिखित रूप से अवगत करा दिया गया था। इसके बावजूद सीजे कोर्ट में लिस्टेड केस खारिज कर दिए गए। हाईकोर्ट बार ने इस रवैये को अधिवक्ताओं के प्रति असहिष्णुता की पराकाष्ठा करार दिया।