नईदिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी में मचा घमासान जारी है। बिहार के सांसदों के बाद अब पार्टी के सीनियर लीडर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह पर सवाल उठा रहे हैं। बिहार चुनाव में हार के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और यशवंत सिन्हा ने साझा बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि बिहार चुनाव में हारने के कारणों का सही से विश्लेषण नहीं किया गया है। इसलिए इस हार का पूरी तरह विश्लेषण किया जाना चाहिए। इस बयान में कहा गया है कि पार्टी ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव में हुई हार से कोई सबक नहीं लिया है।
आडवाणी और जोशी भाजपा के मार्गदर्शक मंडल में हैं।
जोशी के घर हुई बैठक
बताया जा रहा है कि मंगलवार को बिहार की हार पर चर्चा के लिए ये नेता जोशी के घर पर मिले। इस दौरान बिहार में हार के कारण पर बात हुई। जोशी के घर इन चार नेताओं के अलावा अरुण शौरी भी पहुंचे थे। शांता कुमार से इन नेताओं ने चर्चा के लिए फोन पर बात की।
बीजेपी सांसद उठा चुके हैं मोदी-शाह पर सवाल
बिहार में बीजेपी की हार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह के खिलाफ बगावती सुर दो दिन से सामने आ चुके हैं। बिहार के बेगूसराय से बीजेपी सांसद भोला सिंह ने मंगलवार को मोदी-शाह पर निशाना साधा। उससे पहले अश्विनी चौबे और हुकुमदेव नारायण ने भी बिहार की हार को लेकर नेतृत्व पर सवाल उठाए थे।
