टीकमगढ। जिले मे शहर से लेकर ग्रामीण स्तर पर अवैध रुप से विस्फोटक डायनामाइट का कारोबार किया जा रहा है। पुलिस चैंकिग के दौरान ग्राम फुटेरी मे भारी मात्रा मे बिस्फोटक समाग्री पायी गई। पुलिस ने समाग्री जब्त कर कार्रबाई प्रारंभ कर दी।
टीकमगढ देहात थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुये बताया है। ग्राम फुटेरी मे चैकिंग के दौरान लक्ष्मी कुशवाहा अपने कुॅआ हार मे भारी मात्रा मे बिस्फोटक समाग्री का स्टोक बना कर रखे था। जब उसके हार मे जाकर देखा तो भारी मात्रा मे बिस्फोटक समाग्री पायी गई। जिसमें सैफ्टी फ्यूज, डेटोनेटर, डायनामाईट, चार्जर बैट्री सहित अन्य समाग्री पायी गई। जिन्हे जब्त कर आरोपी लक्ष्मी कुशवाहा के खिलाफ धारा 4.5.6.बिस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यबाही की गई है।
