टीकमगढ। जिला मे कुकर मुत्तों की तरह फैले झोलाछाप डाॅक्टरो की भरमार से जिला मे नकली अग्रेजी दवाओं की खपत ज्यादा बढ गई। और ये अप्रशिक्षित डाॅक्टर आम आदमी को भ्रमित कर हर मर्ज का इलाज करके मुनाफा कमा रहे है। ऐसे झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ जिला सीएमओ एके तिवारी द्रारा धरपकड अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पृथ्वीपुर जनपद मे झोलाछाप चिकित्सको के बिरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई। इस गम्भीर समास्या को जनहित मे भोपाल समाचार ने समय समय पर प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया।
मिली जानकारी के अनुसार जिला सीएमओ एके तिवारी के द्रारा जिला मे अवैध रुप से क्लीनिक का संचालन कर रहे। झोलाछाप डाॅक्टरो के खिलाफ धरपकड अभियान चलाया जा रहा है। गत दिवस पृथ्वीपुर जनपद मे अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान बिना डिग्री के क्लीनिक संचालित करते पाये गये झोलाछाप डाॅक्टरो से श्री तिवारी द्रारा क्लीनिक से संबंधित दस्तावेज मांगे गये। तब सभी झोलाछाप चिकित्सक प्रमाणित दस्तावेज नही दे पाये। जिनमें अप्रशिक्षित डाॅक्टर छिदामी रजक मडिया। नवीन कुशवाहा पृथ्वीपुर आशोक कुशवाहा पृथ्वीपुर अबैध रुप से क्लीनिक संचालित करते पाये गये। जिला सीएमओ की सूचना पर इन सभी बिना डिग्रीधारी डाॅक्टरो के खिलाफ पृथ्वीपुर थाना मे धारा 8 का 1.4 1973 म0प्र0 मेडीकल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है।
