भोपाल। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष पद के चुनाव 6 दिसंबर 2015 को जिला सतना में ग्राम माधवगढ़ में संपन्न होंगे। निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीनारायण शर्मा ने आज प्रथम मतदाता सूची (निर्वाचन नामावली) का प्रकाशन कर दिया। प्रथम मतदाता सूची पर आपत्ति 13 नवंबर तक आमंत्रित की गई है। आपत्तियों के निराकरण के उपरांत 14 नवंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
नामांकन हेतु फार्म का वितरण 18 नवंबर को शाम 6 बजे से 8 बजे तक कम्युनिटी हॉल न्यू मार्केट टीटी नगर भोपाल पर किया जाएगा। 20 नबम्बर को शाम 6 बजे से 8 बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। 22 तारीख को दोपहर 2 बजे नामांकन पत्र के परीक्षण के उपरांत प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। नामांकन पत्र की वापसी 25 नबम्बर को 11 बजे से 1 बजे तक होगी और उसके उपरांत 4 बजे अंतिम प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। प्रांतीय अध्यक्ष का निर्वाचन 6 दिसंबर को 8 बजे से 1 बजे तक होगा एवं मतगणना दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना की समाप्ति के उपरांत निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी। प्रांतीय अध्यक्ष का निर्वाचन एवं निर्वाचन की घोषणा सरस्वती विद्या मंदिर ग्राम माधवगढ़ जिला सतना मध्य प्रदेश में की जाएगी ।
लक्ष्मी नारायण शर्मा
निर्वाचन अधिकारी
9893002950
