भोपाल। मप्र कर्मचारी कांग्रेस के बैनर तले कई विभागों के कर्मचारियों ने सोमवार को विरोध दिवस के तहत मुंह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। विंध्याचल भवन परिसर में कर्मचारियों ने 51 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होने पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में मंत्रालय में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा।
एक पखवाड़े पहले इन कर्मचारियों ने माथे पर काला तिलक लगाकर प्रदर्शन किया था। इसके बाद सभा हुई, जिसे प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र खोंगल, महामंत्री आदर्श शर्मा सहित कई कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया।
