जबलपुर। लवमैरिज में मदद करने वाले एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्या जहर खिलाकर की गई ताकि पता ना चल सके, परंतु जांच में मामले का खुलासा हो ही गया।
6 नवंबर को मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम सुहजनी में 30 वर्षीय तुलसीराम चौधरी का संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ था। जब शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा गया तो उसमें मौत की वजह जहर बताया गया। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो उन्हें यह मामला हत्या का लगा। जिसके बाद उन्होंने अपनी जांच हत्या की दिशा में आगे बढ़ाना शुरू कर दी।
जांच में उन्हें पता चला कि तुलसीराम के रिश्तेदार दुलारे चौधरी के दामाद ने कुछ दिनों पहले एक आदिवासी युवती से लव मैरिज कर ली थी। इन दोनों को तुलसीराम ने अपने घर में ही शरण देकर रखी थी।
इस बारे में पता चलने पर दुलारे चौधरी और उसके बेटे सुनील चौधरी के साथ तुलसीराम का काफी विवाद हुआ था। जिसमें दुलारे ने तुलसीराम पर उसकी बेटी का घर बर्बाद करने का भी आरोप लगाया था।
ये जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने दुलारे चौधरी और उसके बेटे सुनील चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। जिसमें उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दुलारे चौधरी इस बात से नाराज था कि उसके अपने ही रिश्तेदार तुलसीराम ने उसके दामाद और उसकी नई पत्नी को अपने घर में छुपाकर रखा था।
विवाद होने के बाद भी जब तुलसीराम ने दामाद का साथ देना नहीं छोड़ा तो आरोपियों ने 6 नवंबर को काम से लौटते तुलसीराम को रास्ते में रोक लिया।
जहां उन्होंने पहले तो तुलसीराम की खूब पिटाई की और बाद में उसे जबरदस्ती जहर खिला दिया। जब वो बेहोश हो गया तो आरोपी उसे घर के पास ही छोड़कर अपने घर वापस आ गए।