इंदौर। बहू को गृहलक्ष्मी भी कहा जाता है और दीपावली लक्ष्मीपूजन का त्यौहार है परंतु दहेज लोभियों ने अपनी बहू को इस कदर प्रताड़ित किया कि दीपावली पूजन के बाद बहू फांसी पर झूल गई।
बेटी की मौत के बाद मायके और ससुराल पक्ष के लोग शव के पोस्टमार्टम के दौरान ही अस्पताल में एक-दूसरे से भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि वो हाथापाई पर उतर आए। जिसके बाद पुलिस को बीच-बचाव कर स्थिति संभालना पड़ी।
मृतक महिला की मां गुलाब बाई का आरोप है कि मूल से रूप से देवास में रहने वाली उनकी बेटी सोनू की शादी तीन साल पहले सिरपुर निवासी विनोद से हुई थी। शादी के कुछ महीनों तक तो सब ठीक चला लेकिन उसके बाद ससुराल वालों ने उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
आरोप है कि शादी के बाद ससुराल पक्ष ने सोनू के ऊपर अपने घर से दस लाख रुपए और एक कार मांगने का दबाव बनाना शुरू कर दिया था। जब सोनू ने बात नहीं मानी तो उन्होंने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जिससे तंग आकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।