भोपाल। बिहार की हार के बाद कुत्ता-कुत्ता खेल की शुरूआत करने वाले कैलाश विजयवर्गीय से दिग्विजय सिंह ने पूछा है कि क्या अमित शाह ने आपको गालियां देने की जिम्मेदारी सौंप रखी है।
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'कैलाश जी आपको क्या हो गया है? आजकल अमित शाह ने आप को गाली देने की ज़िम्मेदारी सौंपी है क्या?
दिग्विजय ने एक अन्य ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शत्रुघ्न सिन्हा की तुलना कुत्ते से की है। इसकी निंदा करता हूं।
याद दिला दें कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी ही पार्टी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा की तुलना कुत्ते से की थी। कहा था, 'जब गाड़ी चलती है, तो कुत्ता नीचे चलता है। कुत्ता समझता है कि गाड़ी मेरे भरोसे चल रही है।
इसके जवाब में शत्रुघ्न सिन्हा ने भी कहा था कि 'हाथी चले बिहार, .... भौंके हजार'
