मुरैना। आज मुरैना जिले के लगभग 225 पटवारियों ने अपनी एक सूत्री मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर रैली निकाली जो कि शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई जिला कलेक्टोरेट पर पहुंची जहाँ जिले के प्रभारी मंत्री व मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य को वेतनमान बढाये जाने संबंधी एक सूत्री मांग को शीघ्र माने जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।
मंत्री श्री आर्य द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा कर्मचरियों की वेतन आदि की संबंधी लंबित मांगो के संबंध में एक समिति का गठन किया गया है जिसके वे स्वयं सदस्य हैं और कर्मचारियों की मांगों पर विचार किया जाएगा
आज की रैली का नेतृत्व मध्यप्रदेश पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री कपूर सिंह यादव द्वारा किया गया जिसमें तहसील पोरसा के अध्यक्ष श्री रमनप्रताप सिंह सेंगर, तहसील अम्बाह के अध्यक्ष श्री शिवमोहन सिंह तोमर, तहसील मुरैना के अध्यक्ष श्री सेवक सिंह सिकरवार, तहसील जौरा के अध्यक्ष श्री राघवेन्द्र सिंह कुशवाह, तहसील कैलारस के अध्यक्ष बी.के.त्यागी एवं तहसील सबलगढ के अध्यक्ष श्री विनोद श्रीवास्तव एवं जिला के अन्य पटवारी सम्मिलित हुए
सेवक सिंह सिकरवार
अध्यक्ष
तहसील मुरैना