भोपाल। छतरपुर टीआई अरविंद के खिलाफ मंडला की एक लड़की ने रेप का आरोप लगाया है। घटना मंडला की है, उन दिनों अरविंद मप्र पुलिस में सब इंस्पेक्टर हुआ करते थे और मंडला में पदस्थ थे। इसी दौरान उन्होंने युवती को जाल में फंसाकर रेप किया, बाद में प्रमोशन पाकर टीआई हो गए और छतरपुर में पोस्टिंग मिल गई।
युवती ने मंडला एसपी के अलावा महिला हेल्प लाइन पर भी अपने साथ हुए धोखे की शिकायत दर्ज कराई हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए आला अफसरों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है। आरोपी अरविंद इसके पहले पूर्व मंडला सिटी कोतवाली में सब इंस्पेक्टर के रूप में पदस्थ था। युवती के मुताबिक, इसी दौरान अरविंद से उसका परिचय हुआ था। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और आरोप है कि अरविंद ने शादी का वादा कर उसका शारिरिक शोषण भी किया। अब वो शादी से इंकार कर रहा है।