छतरपुर। दिवाली की शाम पटाखा फोड़ने के दौरान एक घर में आग लग गई. घर में ज्वलनशील पदार्थ होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया है। अभी तक आग पर काबू पाया नहीं जा सका है।
जानकारी के मुताबिक, शहर के कड़ा की बरिया इलाके में बुधवार शाम को पटाखा छोड़ने के दौरान एक घर और बिजली के खंबे में आग लग गई। आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इसके पहले तेजी से फैलते हुए आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आसपास के लोग आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे रहे, लेकिन वो नाकाफी साबित हुए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भी आग पर काबू पाने में काफी मुश्किलें आ रही है।
दरअसल, घर में ज्वनलशील पदार्थ होने की आशंका है। इसी वजह से आग बेकाबू हो रही है। कई टैंकर पानी और फोम के प्रयोग के बावजूद भी अभी आग फैलती ही जा रही है।
इलैक्ट्रिक खंबे में भी आग लगने की वजह से पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई है। शहर में जगह-जगह दिवाली पर पटाखे छोड़ने और सेलिब्रेशन की वजह से फायर ब्रिगेड और पानी के टैंकरों को मौके पर पहुंचने में काफी मुश्किलें आ रही है।