कैलाश विजयवर्गीय बोले 'नो पॉलिटिक्स'

इंदौर। मध्य प्रदेश बेबाकी बयानी के लिए पहचान बनाने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से दूरी बना ली है। उन्होंने बिहार चुनाव और मध्यप्रदेश में प्रस्तावित उपचुनाव से जुड़े सवालों पर 'नो पॉलिटिक्स' कहते हुए कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। 

कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के समाज कल्याण परिसर में वुद्धों और मंदबुद्धि बच्चों के बीच दिवाली मनाने के लिए पहुंचे थे। कई सालों से चले आ रहे इस सिलसिले के दौरान विजयवर्गीय समसामयिक मुद्दों पर भी अपनी बात रखते थे। 

शाहरुख खान पर विवादित ट्वीट और फिर शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर दिए बयान के बाद इस बार विजयवर्गीय बैकफुट पर नजर आ रहे विजयवर्गीय राजनैतिक सवाल पर नो पॉलिटिक्स-नो पॉलिटिक्स का राग अलापते रहे। 

बिहार चुनाव से जुड़े हर सवाल पर वे नो पॉलिटिक्स कहते रहे। उनसे पूछा गया कि देवास और रतलाम उपचुनाव के परिणामों के बाद क्या भाजपा को पटाखे छोड़ने का मौका मिलेगा। इस सवाल पर वे बोले देवास और रतलाम के मतदाताओं को दिवाली की शुभकामनाएं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!