उज्जैन। मध्य प्रदेश उज्जैन की नीलगंगा पुलिस ने एक नकली तांत्रिक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। ये दोनों लोगों को पैसा कई गुना करने का झांसा देकर ठगी करते थे।
पुलिस के मुताबिक आरोपी तांत्रिक का नाम रामगोपाल परमार और उसके चेले का नाम प्रकाश शर्मा है। ये दोनों असाध्य बीमारियों का इलाज करने के साथ ही पैसा कई गुना करने का झांसा देकर लोगों को ठगते थे।
मामला तब सामने आया जब एक प्रोफेसर दंपति ने इनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
रुपयों की बारिश कर ठगने वाला तांत्रिक गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार ठगी का शिकार बनने वाले प्रोफेसर दंपति उज्जैन के गदापुलिया क्षेत्र में रहते हैं। कुछ समय पहले इन दोनों को एक संबंधी ने तांत्रिक के बारे में बताया था जो बीमारी ठीक करने के साथ ही पैसे डबल करके देते हैं।
जिसके बाद प्रोफेसर दंपति ने आरोपियों से संपर्क साधा तो तांत्रिक ने दवा देकर उनकी शुगर की बीमारी का इलाज करने की शुरूआत कर दी। कथित इलाज से जब दंपति को कुछ लाभ मिला तो तांत्रिक और उसके साथी ने उन्हें तंत्र विद्या से रुपए दोगुने करने का झांसा दिया।
इस पर दंपति ने उन्हें पहले एक लाख रूपए दे दिए। इस दौरान हाथों की सफाई और जादूगरी से आरोपियों ने दंपति के ही घर में रूपयों की बारिश कराने का ढोंग भी दिखाया जिससे दंपति प्रभावित हो गए।
इसके बाद प्रोफेसर दंपति ने और पैसे डबल कराने के इरादे से तांत्रिक और उसके चेले को दस लाख रुपए दे दिए। रुपए मिलने पर तांत्रिक ने दस लाख रुपयों में से 7 लाख रुपए दंपति के घर में एक बाक्स में बंद करके रखवा दिए और तीन लाख रुपए फीस के रूप में काट लिए।
जिसके बाद उन्होंने दंपति को कुछ दिनों बाद बक्सा खोलने को कहा जिसमें उन्होंने सात लाख के बदले एक करोड़ रुपए मिलने की बात कही. लेकिन जब दंपति ने कुछ दिनों बाद बक्सा खोला तो वो उन्हें खाली मिला। धोखा मिलने के बाद दंपति ने पुलिस में तांत्रिक और उसके चेले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।