सिवनी मालवा। होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील के ग्राम सोमलवाड़ा में सोमलवाड़ा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला काट कर निर्मम तरीके से हत्या कर लाश झाडियों में फेक दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दिलीप सिंह पिता गुलाबसिंह उईके, उम्र लगभग 43 वर्ष निवासी सोमलवाड़ा सहकारी समिति सोमलवाड़ा में सहायक समिति प्रबंधक का कार्य कर रहा था, दिलीप सिंह उईके 01 नबम्वर को अपने घर सोमलवाड़ा से सिवनी मालवा का बोल कर आया था, जब सुबह तक वह घर नही पहुंचा तो परिजनों ने तलाश की परन्तु वह नही मिला, तलाशी के दौरान ग्राम सोमलवाड़ा से सतवासा ग्राम के बीच सड़क किनारे मृतक की मोटर सायकल खड़ी मिली, जिसके बाद आसपास ढूढने पर कुछ दूरी पर दिलीप सिंह की लाश खेत की झाड़ियों में खून से लथपथ मिली।
हत्या कर लाश को झाड़ियों में फेंका
झाड़ियों में लाश मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पश्चात थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान ने पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर वारीकी से जाॅच की जिसमें पाया कि दिलीप की हत्या जहाॅं मोटर सायकल खड़ी है वही पर कर दी गई बाद में उसकी लाश को घसीट कर लगभग 100 मीटर दूर तक ले जाकर झाड़ियों में फेका गया।
