नईदिल्ली। उत्तरप्रदेश में दबंगों ने एक रेप पीड़िता को इसलिए जिंदा जला दिया क्योंकि पीड़िता ने रेप की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी और वो मुकदमा वापस लेने के लिए तैयार नहीं थी। दबंग उसके घर में घुसे और तेल डालकर आग लगा दी।
मामला संभल के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र का है। मंगलवार को दलित युवती सुबह करीब दस बजे घर में अकेली थी। माता-पिता खेत पर गए थे, जबकि भाई दाखिला कराने के लिए जुनावई गया हुआ था। तभी गांव के ही दुष्कर्म के आरोपी विजय सिंह जाटव और मुकेश सिंह के पिता राजेंद्र सिंह यादव घर में घुस आए और मुकदमे में बयान बदलने का दबाव डाला लेकिन युवती ने इनकार कर दिया।
इस पर आरोपियों ने युवती के ऊपर केरोसिन उड़ेल दिया। वह कमरे के अंदर भागी और अंदर से बंद कर लिया लेकिन विजय सिंह और राजेंद्र सिंह ने दरवाजे से कमरे के अंदर केरोसिन बहाकर आग लगा दी, जिससे युवती आग की चपेट में आ गई। इसके बाद दोनों मौके से भाग गए।
