गुड़गांव। पुलिस कमिश्नर पर कलेक्टर ने आरोप लगाया है कि वो बिल्डर्स से मिले हुए हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे।
पुलिस कमिश्नर नवदीप सिंह विर्क के खिलाफ इससे पहले ज्वाइंट कमिश्नर भी कई आरोप लगा चुके हैं। इस बार कलेक्टर टीएल सत्यप्रकाश ने खुलासा किया है।
जानकारी के मुताबिक गुड़गांव के जिला उपायुक्त टीएल सत्यप्रकाश ने प्रदेश के उच्च अधिकारियों को एक पत्र लिखकर गुड़गांव पुलिस पर बिल्डरों के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया हैै। डीसी ने अपने पत्र में लिखा कि पुलिस बिल्डरों पर कार्रवाई करने की बजाए उनकी मदद करने में जुटी हुई है। वहीं डीजीपी यशपाल सिंघल ने पुलिस का बचाव करते हुए कहा कि पिछले एक साल में गुड़गांव पुलिस ने बिल्डरों के खिलाफ कई अप्रत्याशित कार्रवाई की है और ये आरोप बेबुनियाद हैं।