भोपाल। मप्र के वनमंत्री ने एक अजीब तरह की गारंटी दी है। भोपाल की सीमाओं में मंडरा रहे आधादर्जन बाघों के मामले में उन्होंने कहा कि फिक्र की कोई बात नहीं है। टाइगर भोपाल शहर की सीमाओं में नहीं घुसेंगे। याद दिला दें कि इन दिनों आधा दर्जन टाइगर्स ने भोपाल को चारों ओर से घेर रखा है और शहर में दहशत व्याप्त है।
मंत्री ने कहा कि बाघों की संख्या बढ़ रही है, मतलब वन विभाग काम कर रहा है। बाघों की संख्या में इजाफा होने पर वो अपनी सीमाएं बनाते है। मंत्री ने कहा कि बाघ को कलियासोत से शिफ्ट करने को लेकर कार्ययोजना बनाई जा रही है। बाघ अपनी सीमाएं नहीं लांघेंगे। वहीं इंसानों से भी बाघों के प्रति समर्पण का भाव रखने की बात कही।
नवीबाग इलाके की रिहायशी कॉलोनी में पहुंचे बाघ की घटना के बाद ज़ाहिर हो गया है कि सिचुएशन अलार्मिंग हैं।
