मंडला। ककनू गांव में बन रही एक नहर में ठेकेदार स्कूली छात्राओं से मजदूरी करा रहा है। बताया जाता है कि जल संसाधन विभाग के अधिकारी एसएस राय के बेटे विक्की को इस नहर निर्माण का ठेका मिला है। इसलिए तमाम टंटे होने के बावजूद कोई कुछ नहीं कह रहा।
घुघरी तहसील इलाके के अंतर्गत ककनू गांव में करोड़ों की लागत से बनाये जा रही नहर में घटिया रेत और सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। नतीजतन नहर की दीवारों में अभी से दरारें दिखाई देने लगीं हैं। हैरत की बात तो यह है कि नहर निर्माण में नाबालिग स्कूली छात्राओं से मजदूरी करायी जा रही है।
मजदूर जगरतिया बाई ने बताया कि उनसे सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक मजदूरी करायी जाती है और सिर्फ 130 रूपये मजदूरी दी जा रही है। वहीं, जब मजदूर कम मजदूरी देने की शिकायत की बात करते हैं, तो ठेकेदार के गुर्गे उन्हें काम से निकालने की धमकी देते हैं।
ख़ास बात तो यह है कि नहर निर्माण के लिए ठेकेदार रिहायसी इलाके में अवैध तरीके से ब्लास्टिंग भी करा रहा है। ब्लास्टिंग के दौरान ग्रामीणों के घरों तक पत्थर पहुंच जाते हैं, जिससे गांव में दहशत का माहौल बना रहता है।
