श्योपुर। छोटी सी पान की दुकान से लॉटरी चलाकर सैंकड़ों लोगों को करीब 1 करोड़ का चूना लगाने वाले शातिर ठग को अंतत: दबोच ही लिया गया।
पुलिस ने बताया कि पान की दुकान चलाने वाला प्रदीप शिवहरे राधिका सर्व समूह सेवा लकी ड्रॉ नाम से लॉटरी चला रहा था। उसने लोगों को लालच देकर 1100-1100 रुपए की किश्त छह महीने तक जमा कराने की योजना बनाई थी। कई लोग झांसे में फसंकर दो-तीन माह की किश्त दे भी चुके थे।
उसने करीब दो लाख रुपए का बंपर इनाम देने का झांसा देकर 450 लोगों से 82 लाख 66 हजार रुपए वसूल कर लिए थे। बताया जा रहा है कि वह 501 लोगों का ग्रुप बनाने में जुटा था।
आरोपी ने बताया कि वह हर महीने एक लॉटरी निकालता था, जिसमें कम से कम 21 हजार रुपए का इनाम दिया जाता था। इसी तरह लॉटरी के नाम पर रुपए इकट्ठे करके धनतेरस के दिन लाखों रुपए के लकी ड्रॉ निकालने की योजना थी। आरोपी ने बताया वह एक विजेता को दो लाख रुपए इनाम में देने वाला था।
पुलिस पूछताछ में ठगी करने वाले आरोपी प्रदीप ने बताया कि वह राजस्थान के कोटा शहर में यह आइडिया सीखकर आया था। वह अकेला ही इस लॉटरी के खेल को चला रहा था। इसके उसके साथ कोई दूसरा व्यक्ति शामिल नहीं था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के विरुद्ध लॉटरी प्रतिबंधित अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
