भोपाल। आजाद अध्यापक संघ ने घोषित किया था कि यदि दीपावली से पूर्व तक मांगें नहीं मानी गईं तो भोपाल में वादा निभाओ पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा और राजधानी के जंबूरी मैदान में आकर दीपावली मनाएंगे, लेकिन आंदोलन एक बार फिर स्थगित हो गया।
आजाद अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष ने मीडियाकर्मियों को बताया कि रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात हुई है। उनके आश्वासन के बाद आंदोलन 30 नवम्बर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
उल्लेख करना होगा कि रविवार को आजाद अध्यापक संघ की ओर से पदयात्रा का कार्यक्रम जारी किया गया था और बताया गया था कि यात्रा की शुरूआत सोमवार सुबह भोजपुर से होगी। रविवार देर रात तक यह सूचना नहीं दी गई कि आंदोलन स्थगित किया गया है। अखबारों में पदयात्रा की खबरें भी प्रकाशित हुईं। सोमवार को स्थगन की सूचना दी गई।
