भोपाल। दिल्ली के एक तांत्रिक ने मप्र की एक युवती को पहले तो अपने जाल में फंसाया और करीब 34 हजार रुपए का चूना लगाया। उसके बाद भी जब युवती की मनोकामना पूरी नहीं हुई तो तांत्रिक ने युवती से दक्षिणा में अवैध संबंध बनाने के लिए कहा। पीड़िता के पिता विदेश में हैं और वो चाहती थी कि उसके पिता उसकी मां के पास आ जाएं।
मध्यप्रदेश की रहने वाली पीड़िता के पिता पिछले कई सालों से कनाडा में रह रहे हैं। शुरूआत में तो पिता उनके साथ संपर्क में थे लेकिन अब हालत ये है कि वो घर वालों से कोई संपर्क नहीं रखना चाहते। इसी परेशानी के समाधान के लिए अखबार में एक विज्ञापन देखकर पीड़िता एमपी से दिल्ली गई। जहां काफी कोशिशों के बाद उसे दरियागंज में हकीम वाली गली में स्थित तांत्रिक का ठिकाना मिला।
युवती को परेशान देख तांत्रिक ने उसे अपने विश्वास में लेकर ठगना शुरू कर दिया। शुरूआत में उसने उससे 7 हजार रुपए लिए। इसके बाद काम पूरा करने के लिए बकरे की बली देने की बात कही। इस काम के लिए उसने युवती से 21 हजार रुपए और सोने के जेवर भी ले लिए। थोड़े दिनों बाद ही युवती जब दोबारा उसके पास गई तो तांत्रिक ने पिता को वापस बुलाने के लिए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने पर जोर दिया।
तांत्रिक के इस प्रस्ताव को युवती ने ठुकरा दिया और घर जाकर अपनी मां को पूरी बात बताई। इसके बाद पीड़िता और उसकी मां ने दरियागंज थाना पुलिस में तांत्रिक के खिलाफ छेड़छाड़, ठगी और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई।
