ग्वालियर। दीपावली पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त कोच लगाने की प्लानिंग की है। जिन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 से अधिक होगी, उन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा, जिससे यात्रियों को जगह उपलब्ध हो सके। इसके लिए अतिरिक्त कोचों की व्यवस्था की जा रही है। दीपावली के लिए अभी से ट्रेनें फुल हो गई हैं। कई ट्रेनें तो नो रूम तक हैं। वहीं कई ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट 200 से अधिक पहुंच गई है। ऐसे में यात्रियों को सफर की चिंता सता रही है। रेलवे ने यात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए निर्णय लिया है कि जिन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 से ऊपर होगी। उन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर वेटिंग क्लियर की जाएगी।
रिजर्वेशन काउंटर पर खुलेंगी सभी विंडो
ट्रेनों में रिजर्वेशन करवाने वालों की भीड़ भी रिजर्वेशन काउंटर पर बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए रिजर्वेशन काउंटर पर सभी विंडो खोली जाएंगी। अभी तीन ही विंडो चालू हैं। इन विंडो पर टिकट बनते हैं। तीन ही विंडो चालू होने से लाइन काफी लंबी हो जाती है। इससे हंगामे की स्थिति भी बनती है। इस स्थिति को देखते हुए सारी विंडो चालू कर दी जाएंगी।
