भोपाल। राजधानी में एक आम नागरिक ने भाजपा के दबंग विधायक रामेश्वर शर्मा को खूब खरीखोटी सुनाईं। पता तो तब चला जब इस बातचीत का आडियो वायरल हो गया। बातचीत से अहसास होता है कि विधायक को डांटने वाला व्यक्ति क्षेत्रीय क्षत्रप है परंतु अपनी प्रतिक्रिया में विधायक महोदय ने उसे 'आम आदमी' कहकर संबोधित किया है।
याद दिला दें कि श्री रामेश्वर शर्मा भाजपा के वही दबंग विधायक हैं जो एक अधिकारी को बुरी तरह डांट रहे थे। यहां तक कि उन्होंने खुद को भगवान तक कह डाला था और यह आडियो भी वायरल हो गया था। इस बार पांसा उल्टा पड़ा है। पढ़िए वायरल हुए आडियो के कुछ अंश:
हैलो मैं मनाेज त्रिपाठी बोल रहा हूं। मैं आपके घर आकर अपने घर के सामने नाली साफ करवाने और सड़क बनवाने के लिए आवेदन देकर गया था, लेकिन अब तक मेरा काम नहीं हुआ है।
विधायक-हां, हां मैँ मना नहीं कर रहा हूं। आपका काम हो जाएगा।
-तो अब तक क्यों नहीं हुअा है? अाप बोलो तो मैं आपके पूरे कच्चे चिटठे खाेलूं? शिवराज जी ने बोला था, तो चुनाव में भी आपकी मदद कर दी थी। इसके बाद भी रामेश्वर तुम मेरा काम नहीं कर हो। तुमने विधायक विश्रामगृह के पहले आने वाला रेस्ट हाउस कैसे लिया है, वो भी मालूम है। वाे तो मैं भी पंडित हूं और आप भी हो इसलिए अब तक चुप हूं।
विधायक-हां,हां तो मैं मना कहा कर रहा हूं, आपके काम का। सड़क बनने में थोड़ा समय तो लग ही जाता है। मैं मान तो रहा हूं की तुमने मेरी मदद की थी।फिलहाल में संघ के कार्यक्रम में हूं। आपसे बाद में बात करता हूं।
-अरे तो संघ में भी मेरे भाई है। तुम बोलो तो मैं उनसे ही बुलवा देता हूं।
विधायक-हां, तो ठीक है, तुम उनसे ही बोल दो।
-हां, तो ठीक है थैक्यू भैय्या! प्रणाम-प्रणाम! जय श्री राम, जय भगवती।