भोपाल। कभी सीबीआई तो कभी इनकम टैक्स आॅफीसर बनकर अपनी पूरी टीम के साथ छापामार कार्रवाईयां करने वाला दिल्ली शातिर ठग पिछले कई दिनों से भोपाल में छुपा हुआ था। अंतत: दिल्ली पुलिस ने उसे ढूंढ ही निकाला, लेकिन उसके साथी अंडरग्राउंड हो गए। अब दिल्ली पुलिस भोपाल में उसके साथियों को तलाश रही है।
मेहंदी हसन ईरानी नाम के इस शातिर ठग ने दिल्ली में एक दर्जन ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। सभी वारदातों में गिरोह के सदस्य फर्जी अधिकारी बने और लोगों को अपना निशाना बनाया। आरोपी फिल्म स्पेशल 26 फिल्म में अक्षय कुमार की तर्ज पर वारदातों को अंजाम देता था।
दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर भोपाल के निशातपुरा इलाके में कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई भी की। ठग मेहंदी हसन लगातार दिल्ली पुलिस को गुमराह कर रहा है।