भोपाल। लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाने वाले एवं प्रशासनिक कार्रवाई को साम्प्रदायिक मोड़ देने की कोशिश करने वाले शिवपुरी एडीएम जेडयू शेख का तबादला हो ही गया। बता दें कि इस मामले को भोपाल समाचार ने प्रमुखता से उठाया था, जबकि एडीएम सहित उनके कई वरिष्ठ अधिकारियों ने इस तबादले को रोकने का काफी प्रयास किया था।
याद दिला दें कि लोकायुक्त पुलिस ने एक छापामार कार्रवाई में एडीएम शिवपुरी जेडयू शेख को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। श्री शेख ने इस कार्रवाई के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस कर खुद को निर्दोष बताया एवं लोकायुक्त पुलिस को माफिया के समर्थन में कार्रवाई बताते हुए कटघरे में खड़ा कर दिया। इतना ही नहीं शिवपुरी के कुछ मुसलमान नेताओं ने इस मामले साम्प्रदायिक टर्न देने की कोशिश करते हुए यहां तक कहा कि जेडयू शेख मुसलमान हैं, इसलिए उनके खिलाफ यह कार्रवाई हुई।
तमाम उपक्रमों का लक्ष्य केवल खुद का तबादला रोकना था। इस खेल को भोपाल समाचार ने उजागर किया और शाम होते होते वो आदेश जारी हो ही गया, जिसे रोकने की कोशिश की जा रही थी।