जबलपुर। जबलपुर में उस समय हंगामा हो गया जब एक वकील और टीआई के बीच विवाद हुआ। विवाद इस कदर बढ़ा कि टीआई आगबबूला हो उठे और अपनी सर्विस निकालकर वकील पर की कनपटी पर तान दी।
पूरा मामला रामपुर चौक का है जहां पर पुलिस नाकेबंदी कर गाड़ियों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान वकील आदित्य संघी अपने परिवार के साथ नर्मदा दर्शन करके लौट रहे थे।
चैकिंग पॉइंट पर पहुंचने पर ड्यूटी पर तैनात टीआई एचआर पांडे ने आदित्य संघी की भी गाड़ी रुकवा ली और उसकी चैकिंग करने लगे। जिससे दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।
हंगामें की खबर जब सीएसपी तक पहुंची तो वो भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले को शांत कराने की कोशिश की लेकिन टीआई का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकालकर वकील पर तान दी, जिससे वहां मौजूद सभी लोग देहशत में आ गए।
टीआई को गुस्से से बेकाबू होता देख सीएसपी ने वकील आदित्य संघी को ही समझाना शुरू कर दिया। जैसे-तैसे स्थिति को संभालते हुए सीएसपी ने उन्हें वहां से जाने के लिए कहा, जिसके बाद आदित्य अपने घर आ गए।