टीकमगढ। थाना जतारा अन्तर्गत पिछले महिनों से गाॅव का ही एक युवक 15 वर्षीय नाबालिग लडकी के साथ भय दिखाकर बलात्कार करता आ रहा है। बार बार बलात्कार से तंग आकर लडकी ने अपने परिजनो के साथ पहुॅच कर थाना जतारा मे रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर पतारसी शुरु कर दी।
घटना के संबंध मे जतारा थाना विवेचना अधिकारी ने बताया है ग्राम सगरवारा निवासी 15 वर्षीय नाबालिग लडकी ने सूचना दर्ज कराते हुये बताया है कि गाॅव का मुकेश पुत्र सकूरा सपेरा पिछले कई महिनों से भय बताकर मेरे साथ बलात्कार करता आ रहा है। किसी को बताने पर मारने की धमकी देता था। जाॅच अधिकारी ने बताया है कि लडकी का मकान हार कुॅआ पर है। और एक गाॅव मे है। लडकी का अपने गाॅव वाले मकान पर आना जाना बना रहता था। उसी दौरान मुकेश नाथ लडकी के साथ भय दिखाकर बलात्कार करता रहता था। महिनो से बलात्कार से तंग आकर लडकी ने परिजनो के साथ थाना मे सूचना दर्ज कराई पीडित लडकी की सूचना पर आरोपी मुकेश पुत्र सकूरा नाथ निबासी सगरवारा के खिलाफ धारा 376, 506, 5/6 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पतारसी शुरु कर दी।
