बिजली कर्मचारियों को तृतीय उच्च वेतनमान

भोपाल। राज्य शासन ने दीपावली पर सरकारी बिजली कंपनी के कर्मचारियों को तोहफा दिया है। शासन ने सोमवार देर रात कंपनी के कर्मचारियों को तृतीय उच्च वेतनमान देने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह जानकारी मध्यप्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष किशोरीलाल रायकवार ने दी।

उन्होंने बताया कि सोमवार को संघ के पदाधिकारियों की ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव आईसीपी केशरी के साथ करीब तीन घंटे तक बैठक चली। बैठक में कर्मचारी हित के कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान कर्मचारियों को तृतीय उच्च वेतनमान देने संबंधी ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद शुक्ल की घोषणा पर भी चर्चा हुई। इसके बाद प्रमुख सचिव ने कर्मचारियों को तृतीय उच्च वेतनमान दिए जाने के आदेश जारी कर दिए। रायकवार के अनुसार यह वेतनमान लागू होने से कंपनी में काम कर रहे चपरासी से लेकर अभियंता स्तर के अफसरों के वेतन में 1200 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक की वृद्धि हो जाएगी। इस फसले से कर्मचारी बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

हजारों कर्मचारियों को होगा फायदा : 
शासन के इस आदेश से सरकारी बिजली कंपनी में काम कर रहे हजारों कर्मचारियों को फायदा होगा। गौरतलब है कि 26 मई को मैहर में ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद शुक्ल ने बिजली कर्मचारियों एवं अधिकारियों को तृतीय उच्च वेतनमान, डाइंग केडर की सेवानिवृत्ति की आयु 58 से 60 वर्ष, स्टेनों केडर को मंत्रालय के समान सुविधाएं एवं पदनाम देने, रिक्त पद पदोन्नति से भरने, वेतन समिति का गठन करने, अनुकंपा नियुक्ति सभी पदों पर योग्यता अनुसार करने की घोषणा की थी। इनके आदेश जल्द जारी करने का अाश्वासन दिया था।

इसके अलावा फार्मासिस्ट की पदोन्नति, वेतन ग्रेड पे विसंगति दूर करने समिति का गठन करने, संविदा कर्मियों को स्थायी पदों पर नियमित करने, जिनकी वार्षिक वेतन वृद्धि जनवरी से जून तक थी उन्हें एक वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ देने तथा नई भर्ती करने की भी घोषणा की थी। संघ के पदाधिकारी एचएन दुबे, केशव प्रसाद तिवारी, रामलखन श्रीवास्तव, राकेश दुबे, श्रवण कुमार चौरसिया, आरएस राजपूत ने शासन के इस निर्णय का स्वागत किया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!