भोपाल। मप्र प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने राज्य में एएनएम अर्थात महिला स्वास्थ्य वर्कर की बंपर नौकरीयां निकाली है। जो उम्मीदवार इन नौकरीयों के लिए आवेदन करना चाहतें है, वे देखें डिटेल्स-
राज्य/स्थान- मध्यप्रदेश
ऑथोरिटी- मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोड (VYAPAM)
पद संख्या- 700
पद विवरण- एएनएम(महिला स्वास्थ्य वर्कर)
आवेदन की अंतिम तिथि-16 दिसंबर 2015
अधिकारिक वेबसाईट- www.vyapam.nic.in
शैक्षणिक योग्यता-
किसी भी बोर्ड से बारहवीं पास या इसके समकक्ष होना आवश्यक।
वेतनमान-
इन पदों के लिए 5,200-20,200 रुपये और 2,400 रुपये ग्रेड पे स्केल निर्धारित किया गया है।
आयुसीमा-
उममीदवारों की आयु 17 से 30 साल होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया-
इन पदों पर चयन बोर्ड एएनएम ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट के द्वारा किया जाएगा। जिसके बाद मैरिट सूचि के आवेदकों को साक्षातकार के माध्यम से चयन होगा।
ऑनलाईन आवेदन करें-