भोपाल। आयकर विभाग की छानबीन के दौरान पता चला है कि नयनतारा ज्वेलर्स के नाम पर डंडाबैंक चल रहा था। लोगों को ब्याज पर पैसा दिया जाता था। इनमें एक पूर्व जज सहित 18 लोगों ने इंवेस्ट कर रखा है। अब तक 3 करोड़ रुपए की डीटेल्स हाथ लग चुकीं हैं। विभाग ने सराफा कारोबारी श्याम मंगल से पूछताछ कर उसका लिखित बयान दर्ज कर लिया है। आयकर विभाग अब पैसा लगाने वाले सभी लोगों को पूछताछ के लिए तलब करेगी।
इन्होंने लगाए पैसे
ज्वेलर्स के दस्तावेजों में जिन लोगों के नाम मिले हैं उनमें अभय कुमार एवं उनकी पत्नी, के सुभाष, सत्यजीत मेहरा, विनीत मेहरा, श्रीकांत मालवीय, डीके सक्सेना एवं हिमांशु अग्रवाल हैं। इन लोगों ने ब्याज के पाने के लिए नयनतारा में लाखों रुपए लगाए थे।
