भोपाल। यदि झाबुआ लोकसभा कांतिलाल भूरिया प्रत्याशी की मानें तो शिवराज सिंह उनकी हत्या करवाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने क्षेत्र के गुण्डों को आदेश दिया है। यहां भूरिया ने यह नहीं बताया कि आखिर शिवराज उनकी हत्या क्यों करवाना चाहते हैं। याद दिला दें कि जब कांतिलाल भूरिया मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हुआ करते थे, तब उन पर शिवराज से मिले होने के आरोप लगे थे। आरोप तो यह भी लगे थे कि कांतिलाल भूरिया, हर माह सरकार से चुप रहने के बदले लाभ लेते हैं।
भूरिया ने मतदान के बाद झाबुआ संसदीय क्षेत्र के तीन जिलों रतलाम, आलीराजपुर और झाबुआ में स्ट्रांग रुम के सामने पहरा लगा दिया। इतना ही झाबुआ में वो खुद स्ट्रांग रुम के बाहर बिस्तर लगा कर सोए। भूरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर सकते हैं इसलिए उन्होंने स्ट्रांग रुम के बाहर पहरा देने की अनुमति मांगी थी।
भूरिया ने यह भी कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मेरी हत्या करवाना चाहते हैं। उन्होंने क्षेत्र के गुण्डों को मेरी हत्या कराने का आदेश दिया है।