निजी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। जब चाहें अपने मोबाइल पर कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) का ब्यौरा अपने मोबाइल पर देख सकते हैं। इसके लिए सिर्फ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) का ऐप डाउनलोड करना होगा। सिर्फ कर्मचारी नहीं, बल्कि पेंशनर्स भी मोबाइल ऐप के जरिए जान सकते हैं कि उनके खाते में कितनी पेंशन है।
ईपीएफओ ने हाल ही में एसएमएस बेस्ट यूएएन एक्टिवेशन, मिस्ड कॉल सुविधा और शॉर्ट कोड एसएमएस सेवा शुरू की है। इसी क्रम में ईपीएफओ ने एक ऐप भी लॉच किया है। ‘एम-ईपीएफ’ के नाम से लॉच किया गया यह ऐप बड़े काम का है। निजी संस्थानों में सेवारत कर्मचारी अक्सर यह जानने के लिए परेशान रहते हैं कि उनके ईपीएफ खाते में कितना पैसा है। हर माह ईपीएफ खाते में पैसा जमा हो रहा है या नहीं।
पेंशन भी यह जानना चाहते हैं कि उनके खाते में कितनी पेंशन है और पेंशन समय से खाते में आई या नहीं। ईपीएफओ की ओर से जारी नया ऐप इन सभी जिज्ञासाओं को दूर करेगा। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त अनिल कुमार प्रीतम ने बताया कि खाताधारक इस ऐप के जरिए अपना यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (यूएएन) भी एक्टिवेट कर सकेंगे। इसके अलावा ईपीएफ खाते की पासबुक भी ऐप के जरिए देखी जा सकेगी। यानी खाते में कुल जमा रकम कितनी है, यह जान सकेंगे। हर माह कितना पैसा ईपीएफ एकाउंट में जमा हो रहा है, यह भी ऐप के माध्यम से जाना जा सकेगा। इसके अलावा भी तमाम सुविधाएं होंगी। पेंशनरों के लिए भी यह ऐप काम करेगा। इस व्यवस्था के लागू होने से कर्मचारी और पेंशनर घर बैठे या राह चलते अपने ईपीएफ एकाउंट की हर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।