व्यापमं: रहस्य रह जाएगी विजय बहादुर की संदिग्ध मौत

भोपाल। व्यापमं के आॅब्जर्वर रहे IFS अधिकारी विजय बहादुर सिंह की मौत लगतार है रहस्य ही रह जाएगी। उनकी संदिग्ध मौत की जांच में जबर्दस्त लापरवाही सामने आ रही है। पुलिस ने बिसरा नहीं लिया, जीआरपी की जांच कछुआ चाल सरक रही है और सीबीआई को इस मौत की तह तक जाने में कोई रुचि नहीं लगता है।

सूत्रों की मानें तो सीबीआई विजय बहादुर सिंह के मामले में जांच करने की मंशा नहीं रखती है। सिंह की मौत के बाद सिर्फ एक बार ही सीबीआई के आईजी स्तर के एक अफसर ने ओडिशा रेल के अफसर से संपर्क किया था। ओडिशा रेल के एडीजी एम नागेश्वर राव ने भी माना कि सिर्फ एक बार ही बातचीत हुई।

ओडिशा रेल एडीजी एम नागेश्वर राव ने कहा कि मामले में पूरी गंभीरता बरती गई है। जांच अब भी जीआरपी कर रही है। एसपी रेल झारसुगड़ा केएस कंवर मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। राव ने बताया कि पुलिस विजय बहादुर का बिसरा नहीं लिया गया था। इसके बाद भी हम जांच में कोई कमी नहीं आने देंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!