भोपाल। मप्र शासन का स्कूल शिक्षा विभाग चकराने वाले आदेश जारी करने के लिए पहले से ही कुख्यात है। ताजा नजीर यह है कि विभाग ने एक ऐसे कर्मचारी को प्रमोशन दे दिया जिसकी मौत 2 साल पहले ही हो चुकी है।
स्कूल शिक्षा विभाग ने व्याख्याता से हाईस्कूल प्राचार्य की प्रमोशन लिस्ट जारी की है। पहली लिस्ट में 610 नाम शामिल हैं। इसमें कई चौंकाने वाले नामों को शामिल किया है। दमोह के व्याख्याता स्व. जय सिंह ठाकुर की दो साल पहले मौत हो चुकी है, लेकिन इनका नाम भी हाईस्कूल प्राचार्य की पदोन्नति सूची में शामिल किया गया है। कटनी के राजेश अग्रहरि पदोन्नति पाकर हायर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य बन चुके हैं। लेकिन हाईस्कूल प्रमोशन सूची में इनका भी नाम शामिल हैं।