बालाघाट में वृक्षारोपण घोटाला उजागर, कार्रवाई का इंतजार

सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। वन विभाग के दक्षिण सामान्य वनमंडल बालाघाट के वारासिवनी वनपरिक्षेत्र सामान्य के कक्ष क्रमांक 510 में वर्ष 2015 में मिश्रित वृक्षारोपण के नाम पर भारी पैमाने पर आर्थिक अनियमिततायें बरते जाने की शिकायत पर वन विभाग के आला अधिकारियों ने जांच करवायी तो अनियमिततायें होनी पाई गई।

शिकायत में बताया गया था कि 25 हेक्टेयर क्षेत्र में 25 हजार विभिन्न प्रजाति के पौधों का वृक्षारोपण कराया जाना था जिसमें परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा निर्धारित गठठों की खुदाई नही कराई गई और ना ही फैंसिंग हेतु बारवेट एवं खंभे भी गडवायें गये किन्तु उनके द्वारा स्वीकृत 25 हजार गठठों, वारवेट तार, खंभो एवं मजदूरों का फर्जी बिल व्हाउचर बनाकर राशि आहरित कर ली गई है। 

इसकी शिकायत की जांच वनविभाग के अधिकारियों के द्वारा जब करवाई गई तो 16 हजार पौधे ही रोपित किया जाना पाया गया, शेष 9 हजार पौधों का रोपण कार्य करवाया नही गया। इस प्रकार परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा 25 हजार गठठे, फैंसिग वारवेट और खंभों एवं मजदूरों का फर्जी बिल व्हाउचर बनाकर राशि आहरित कर ली गई है। जानकारी के अनुसार इस मामले में दोशी पाये जाने पर पूर्व में बीट गार्ड कुंवरलाल एवं परिक्षेत्र सहायक ताराचंद डोंगरे को निलंबित किया जा चुका है जबकि इस अनियमितता में परिक्षेत्र अधिकारी भी शामिल था, किन्तु उसके विरूद्ध किसी भी तरह की कार्यवाही नही की गई। जानकारी में यह भी बताया गया है कि जब परिक्षेत्र अधिकारी को यह पता चला कि जांच में अनियमिततायें होनी पायी जा रही है तब उन्होने नियमों को बलाय ताक रख 50 हजार रूपये की राशि व्यय कर पुन कुछ जगहों पर वृक्षारोपण करवाया गया जिससे उनके द्वारा की गयी अनियमितायें उजागर ना हो सके।

जांच के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि परिक्षेत्र अधिकारी के विरूद्ध भी कार्यवाही होना सुनिष्चित हो चुका है ऐसा विभाग से जुडे वनकर्मियों का मानना है। वर्तमान में इस सर्किल में पदस्थ सहायक परिक्षेत्र अधिकारी एन.के. चैरे का कहना है कि कक्ष क्रमांक 510 में किये गये मिश्रित वृक्षारोपण उनकी पदस्थापना के पूर्व हो चुका है।

दक्षिण सामान्य वनमंडल अधिकारी श्री अशोक कुमार ने बताया की कक्ष क्रमांक 510 में मिश्रित वक्षारोपण में बरती गई अनियमितताओं की षिकायत की जांच करवाई गई जिसमें बीट गार्ड, परिक्षेत्र सहायक, परिक्षेत्र अधिकारी दोशी पाये गये हैं दो लोग पूर्व में निलंबित हो चुके है। परिक्षेत्र अधिकारी को आरोप पत्र जारी किया गया है उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!