भोपाल। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु नियुक्त निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि 20 नबम्बर को प्रांतीय अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु उम्मीदवारों से नामांकन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि थी। इस तिथि तक केवल एक ही नामांकन पत्र अरुण द्विवेदी का प्राप्त हुआ है। नामांकन पत्र की जांच 23 नवंबर तक की जानी है। 25 नवंबर को उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 6 दिसंबर 2015 को ग्राम माधवगढ़ जिला सतना में प्रांतीय अध्यक्ष के पद हेतु हुए निर्वाचन के परिणामों की घोषणा की जाएगी।